बिल गेट्स का जीवन परिचय | Bill Gates Biography in Hindi

 Bill Gates Biography in Hindi – यदि आप गरीब पैदा होते है तो यह आपकी गलती नही है और यदि आप गरीब मरते हो तो यह आपकी गलती है. यह कथन है दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स का.

बिल गेट्स काफी समय तक दुनिया के सबसे अमीर इंसान रहे थे, उन्हें यह सफलता जिंदगी में लिए गए कड़े फैसलों और बहुत मेहनत के बाद हासिल हुई. आज बिल गेट्स के पास इतनी सम्पति है कि अगर वह खुद का एक अलग देश बनाना चाहे तो वह दुनिया का 37 वां सबसे अमीर देश होगा.

पर बिल गेट्स की इस अपार सफलता के पीछे की कहानी बहुत ही दिलचस्प और प्रेरणादायक है तो आइये बिना देर किये जानते हैं धरती के सबसे अमीर इंसान के सफलता की पूरी कहानी विस्तार से.

बिल गेट्स का जीवन परिचय

नाम विलियम हेनरी गेट्स
जन्म28 अक्टूबर 1955
जन्म स्थानSeattle, वाशिंगटन, अमेरिका
पेशाबिजनेसमैन (माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर)
शिक्षा कॉलेज ड्रॉपआउट
स्कूल / कॉलेज का नामलेकसाइड स्कूल / हावर्ड यूनिवर्सिटी
पिता बिल एच गेट्स सीनियर
माता मेरी मैक्सवेल गेट्स
बहनलिब्बी गेट्स और कृष्टि गेट्स
पत्नी मेलिंडा गेट्स
बच्चे बेटा – रोरी जॉन गेट्स  / बेटी – फोबे गेट्स और जेनिफर गेट्स

बिल गेट्स का जन्म और परिवार

बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को अमेरिका के Seattle, वाशिंगटन में हुवा था. बिल गेट्स का वास्तविक नाम विलियम हेनरी गेट्स है. उनके पिता नाम बिल एच गेट्स सीनियर और माता का नाम मेरी मैक्सवेल गेट्स है. उनके पिता पेशे से एक वकील थे. और उनकी माता एक टीचर थी. इसके अलावा उनकी दो बहने भी है जिनका नाम लिब्बी गेट्स और कृष्टि गेट्स है.

बिल गेट्स की शिक्षा

उनकी प्रारंभिक शिक्षा Seattle के लेकसाइड स्कूल  में हुई. बिल गेट्स पढ़ाई में बहुत होशियार थे. उन्हें बचपन से ही पढ़ने में बहुत ज्यादा रूचि थी.

1969 में जब बिल गेट्स हाईस्कूल में थे तो Seattle नाम की एक कंपनी ने लेकसाइड स्कूल को अपने कंप्यूटर बच्चो को सीखने के लिए दिए, जहा से बिल गेट्स की रूची कंप्यूटर में बढ़ गई.

उन्हें यह जानने की इच्छा ज्यादा थी कि कंप्यूटर काम कैसे करता है इसलिए वह घंटो कंप्यूटर क्लास में बिताते थे. यही उनकी मुलाकात पाल एलन से हुई जो उनसे 2 साल बड़े थे. वैसे उनके ख्याल तो बहुत अलग थे पर कंप्यूटर में दोनों की रूची एक जैसी होने के कारण दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे.

1970  में जब बिल गेट्स महज 15 साल के थे तो उन्होंने पॉल एलन के साथ मिलकर Traf-O-Data नाम का एक कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया जो Seattle शहर में ट्रेफिक को मापता था. और इसमें उन्होंने 20 हज़ार डॉलर कमाए. जो उनकी पहली कमाई थी.

1973 में जब बिल गेट्स ने अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी की तो उनके माता पिता ने उनका दाखिला हावर्ड यूनिवर्सिटी में वकालत की पढ़ाई करने के लिए करा दिया. पर उनकी रूची कंप्यूटर में थी इसलिए उन्होंने 1975 में कॉलेज को छोड़ दिया और अपनी कंपनी खोलने के बारे में विचार करने लगे.

यह भी पढ़ें –

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना और सफलता

बिल गेट्स की जिंदगी में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब Altair कंपनी के मालिक एड रोबर्ट अपने मिनी कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर बनाने की तलाश कर रहे थे, यहीं से बिल गेट्स और पॉल एलन मौके का फायदा उठाते हुए एड रोबर्ट के पास पहुँच गए और उनसे काम मांग लिया. बिल गेट्स और पॉल एलन ने मात्र 2 महीनो में कड़ी मेहनत के बाद सॉफ्टवेयर बना लिया. जिससे उन्होंने बहुत बड़ी मात्रा में रूपये कमाए.

इन्ही पैसों से जब बिल गेट्स मात्र 19 साल के थे तो उन्होंने 4 अप्रैल 1975 को उन्होंने पॉल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना की. पहले माइक्रोसॉफ्ट कंपनी  को बहुत मुस्किले आयी पर बिल गेट्स और पॉल एलन की बहुत मेहनत के बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी बुलंदिया छूने लगी. अपने शुरुवाती समय में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को ज्यादा सफलता नहीं मिली.

1980 के समय में उन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर कंपनी IBM पर्सनल कंप्यूटर बनाने जा रही थी, और इन कंप्यूटर के लिए वे नए ऑपरेटिंग सिस्टम की तलाश कर रहे थे.

बिल गेट्स ने मौका पाते हुए IBM के लिए नया सॉफ्टवेयर MS Doc बनाया. IBM कंपनी ने इस सॉफ्टवेयर को 50 हजार डॉलर में खरीदने की पेशकश की लेकिन बिल गेट्स ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया. 

बिल गेट्स ने अपने व्यापारी बुधि का प्रयोग करते हुए IBM के साथ यह डील की कि IBM जितने भी कंप्यूटर में उनका सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करेगी उन हर एक कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट भी पैसा कमाए. जिस प्रस्ताव को IBM ने मान लिया था.

इसी समय में मार्केट में और भी कंप्यूटर कंपनी आई और इन कंप्यूटर कंपनी को भी बिल गेट्स ने अपने सॉफ्टवेयर बेचे. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने मात्र 3 साल इतनी तरक्की कर ली थी कि दुनिया के 30 प्रतिशत पर्सनल कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट का ही सॉफ्टवेयर प्रयोग हो रहा था.

1983 मे पाल एलन को एक गम्भीर बीमारी हो गई जिसके कारण उन्होने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी छोड़ दी, जिसके बाद बिल गेट्स ने अकेले माइक्रोसॉफ्ट को नयी उंचाईयो पर पहुंचाया.

1986 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का नया प्रोडक्ट माइक्रोसॉफ्ट विंडो लांच किया जो सभी कंप्यूटर में अच्छी तरह से काम कर सकता था. माइक्रोसॉफ्ट विंडो लांच होते ही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इतनी तरक्की कर ली कि बिल गेट्स उस समय दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति इंसान बन गए.

1988 में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सबसे बड़े कस्टमर IBM को खो दिया. दरसल IBM ने नया सॉफ्टवेयर लांच किया और अपने कंप्यूटर से माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर हटा दिए. जिससे माइक्रोसॉफ्ट को बहुत बड़ा नुक्सान उठाना पड़ा.

लेकिन बिल गेट्स ने हार नहीं मानी और सन 1990 में माइक्रोसॉफ्ट ने माइक्रोसॉफ्ट विंडो 3.0 को लांच किया. और यह विंडो बहुत कम समय में बड़ी मात्र में बिकी. इसके बाद बिल गेट्स लगातार अपने विंडो को अपडेट करते रहे जिससे कोई भी दूसरी सॉफ्टवेयर कंपनी मार्केट में टिक नहीं पाई.

1997 में बिल गेट्स मात्र 42 साल की उम्र में दुनिया के सबसे अमीर इन्सान बन गए थे. बिल गेट्स बहुत समय तक दुनिया के  सबसे अमीर इंसान रहे थे.

बिल गेट्स एक दयालु इंसान हैं वे करोडो रूपये गरीबों की सहायता के लिए चैरिटी में दान कर देते हैं. बिल गेट्स के मरने के बाद उनकी मात्र 10% सम्पति पर ही उनके बच्चों का अधिकार होगा. क्योंकि उनका मानना है कि इतने ज्यादा पैसे पाकर उनके बच्चे जिंदगी में कुछ नही करेंगे. इसलिए वे  चाहते है कि उनके मरने के बाद बाक़ी सारा पैसा चैरिटी में दान कर दिया जाये.

बिल गेट्स का वैवाहिक जीवन

अगर उनके निजी जिंदगी की बात करे तो 1 जनवरी 1994 को उन्होंने अपनी ही कंपनी में काफी समय से काम करने वाली महिला मेलिंडा गेट्स से शादी की. बिल गेट्स और मेलिंडा के 3 बच्चे हैं. साल 2021 के अंत में 27 साल के लंबे रिलेशन के बाद बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स का तलाक हो गया था.

यह भी पढ़ें –

FAQ: Bill Gates Biography in Hindi

Q – बिल गेट्स ने क्या बनाया है?

बिल गातेस ने माइक्रोसॉफ्ट को बनाया है. माइक्रोसॉफ्ट पूरी दुनिया में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का सबसे बड़ा विक्रेता है.

Q – बिल गेट्स की 1 दिन की कमाई कितनी है?

बिल गेट्स की 1 दिन की कमाई लगभग 90 करोड़ रूपये है.

Q – बिल गेट्स की पत्नी क्यों चली गई?

तलाक के बाद बिल गेट्स की पत्नी मेलिंडा गेट्स ने कहा था कि उनकी शादी में अब विश्वास नहीं रह गया है जिस कारण उन्होंने अलग होने का फैसला किया.

अंतिम शब्द,

आज के इस लेख में मैंने Bill Gates Biography in Hindi, बिल गेट्स की शिक्षा, करियर, वैवाहिक जीवन आदि आपके साथ शेयर की है, उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा. अपने सुझाव हमें कमेन्ट बॉक्स में दें और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. धन्यवाद||