डेविड वॉर्नर का जीवन परिचय | David Warner Biography in Hindi

ऑस्ट्रेलिया में भी क्रिकेट उतना ही लोकप्रिय है, जितना कि भारत में। डेविड वॉर्नर अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह एक अमीर घर से नहीं थे। लेकिन अपने मेहनत और लगन के दम पर आज वॉर्नर विश्व क्रिकेट के एक लोकप्रिय खिलाडी हैं। इस लेख में हम जानेंगे डेविड वॉर्नर का जीवन परिचय (David Warner Biography in Hindi) और उनके संघर्ष की कहानी।

बचपन में डेविड के पास बैट खरीदने के भी पैसे नहीं थे। उन्होंने छोटी सी उम्र से ही नौकरी करना शुरू कर दिया था, जिससे कि वे अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सके, और अपने क्रिकेट के लिए जरुरी सामान खरीद सके।

अपनी मेहनत के दम पर आज वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के महत्वपुर्ण खिलाडी हैं, जो अपने दम पर मैच जिताने का कौशल रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में जगह बनाने तक का उनका सफ़र बहुत ही प्रेरणात्मक है। आइये जानते हैं डेविड वॉर्नर की कहानी विस्तार से।

David Warner Biography in Hindi

डेविड वॉर्नर : एक परिचय

नामडेविड एंड्रयु वॉर्नर
जन्म27 अक्टूबर 1986
जन्म स्थानपैडींगटन, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया 
पेशाऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर (बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज)
अंतराष्ट्रीय पदार्पणT-20 क्रिकेट – 11 जनवरी 2009 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ,
एकदिवसीय – 18 जनवरी 2009 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 
टेस्ट क्रिकेट – 1 दिसम्बर 2011 न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध 
शिक्षा12वीं पास
स्कूल का नाममटरावल पब्लिक स्कूल, रैनद्विक स्कूल, न्यू साउथ वेल्स
माता – पितापिता – हॉवर्ड वॉर्नर, माता – लॉरेन वॉर्नर
भाईस्टीव वॉर्नर
पत्नीCandice Ann
बच्चे3 बेटियाँ – Ivy Mae, Indi Rae, Isla Rose

डेविड वॉर्नर का जन्म और आरंभिक जीवन

डेविड वॉर्नर का जन्म 27 अक्टूबर 1986 को आस्ट्रेलिया में सिडनी के पैडींगटन में हुआ था। उनका पूरा नाम डेविड एंड्रयु वॉर्नर है। उनके पिता का नाम हॉवर्ड वॉर्नर और माता का नाम लॉरेन वॉर्नर है। उनका एक भाई भी है जिनका नाम स्टीव वॉर्नर है।

डेविड वॉर्नर के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इसलिए बचपन में अक्सर उनके पिता उन्हें खिलौने नहीं दिला पाते थे। आस्ट्रेलिया में भी क्रिकेट की दीवानगी भारत के जैसी ही है। डेविड को बचपन से ही क्रिकेट में बहुत अधिक रुचि थी, पर पैसों की तंगी के कारण उनके पास क्रिकेट का सामान नहीं हुआ करता था।

डेविड वॉर्नर के पिता ने बचपन में उन्हें एक प्लास्टिक का बैट दिलाया था। डेविड उस बैट से इतना अधिक संभाल कर रखते थे कि बैट खराब होने के डर से वे बैट का इस्तेमाल तभी करते थे जब कोई मैच खेलना हो। क्योंकि उन्हें पता होता अगर बैट टूट गया हो फिर नया नहीं मिलेगा।

डेविड वॉर्नर जब महज 15 साल के थे तो वे अपने परिवार की आर्थिक मदद करने और अपने जेब खर्चे निकालने के लिये एक सुपरमार्केट में नौकरी किया करते थे। इतनी कम उम्र में और पैसों की तंगी से उन्हें चीजों की असली अहमियत का पता चला। वे अभी भी अपनी चीजों को बहुत संभाल कर रखते हैं।

डेविड वॉर्नर की शिक्षा

डेविड वॉर्नर ने अपनी आरम्भिक पढाई मटरावल पब्लिक स्कूल से की, और आगे की पढ़ाई रैनद्विक स्कूल न्यू साउथ वेल्स से की। डेविड वॉर्नर ने 12 वीं तक की पढ़ाई की है।

डेविड वॉर्नर का क्रिकेट करियर

लेकिन डेविड वॉर्नर ने आगे चलकर बायें हाथ से बल्लेबाजी करने को ही चुना। जबकि डेविड वॉर्नर दोनों हाथों से बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।

अंडर-19 टीम में सेलेक्शन

क्रिकेट में डेविड वॉर्नर की रुचि देखकर उनके पिता ने उनका दाखिला एक क्रिकेट अकादमी में करवा दिया। डेविड वॉर्नर के कोच ने उन्हें शुरुआत में दायें हाथ से बल्लेबाजी करने की सलाह दी, क्योंकि डेविड वॉर्नर बायें हाथ से खेलने पर हवा में ज्यादा शॉट खेलते थे और जल्दी आउट हो जाते थे।

अपने इसी क्षमता के कारण उनका सेलेक्शन न्यू साउथ वेल्स अंडर-16 की टीम के लिये हो गया और इस सीरीज में उन्होंने बायें हाथ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाये।

अपने घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ही डेविड वॉर्नर का सलेक्शन 2006 में आस्ट्रेलिया के अंडर-19 टीम के लिये हो गया। उस समय वॉर्नर 5-6 नम्बर पर बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मैच में 54 रनों की पारी खेली थी। हालाँकि बाद में उन्हें बल्लेबाजी में अधिक मौके नहीं मिल पाए थे।

अंतराष्ट्रीय पदार्पण

2008 में न्यू साउथ वेल्स की तरफ़ से खेलते हुए वॉर्नर ने 165 रनो की पारी खेली। यह पारी उनके क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस पारी की मदद से डेविड वॉर्नर ने आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम मे भी जगह बनाई और 11 जनवरी 2009 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 – 20 डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में वॉर्नर ने 43 गेंदों में 89 रन की पारी खेल कर दिखा दिया था कि उनमें कितनी प्रतिभा है।

इसी दौरे में 18 जनवरी 2009 को उन्होंने एकदिवसीय पदार्पण किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा और ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह मजबूती से बनाई। ऑस्ट्रेलिया को 2015 वर्ल्ड कप जीतने में वॉर्नर ने महत्वपुर्ण भूमिका निभाई। 

लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के कारण दो साल बाद उन्हें राष्ट्रीय टेस्ट टीम में भी जगह मिल गयी। 1 दिसम्बर 2011 को न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध अपना टेस्ट डेब्यू किया।

वॉर्नर आज ऑस्ट्रेलियाई टीम के महत्वपुर्ण हिस्सा हैं। वे अकेले अपने दम पर मैच जीतने का हुनर रखते हैं, और ऑस्टेलिया को अनेकों मैच जीताये भी हैं। वॉर्नर दुनिया के बेहद चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं, जो क्रिकेट के सभी प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

IPL (आईपीएल) में पदार्पण

वॉर्नर को आईपीएल में 2009 में देल्ही डेयर डेविल्स ने ख़रीदा और 2013 तक वे दिल्ली का हिस्सा बने रहे। 2014 के आईपीएल सीजन ने सनराइज हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।

वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 में पहली बार आईपीएल ट्राफी जीती। आईपीएल में वॉर्नर ने अनेकों मैच हैदराबाद को अपने दम पर जीताये हैं। वॉर्नर ने 3 बार आईपीएल में ऑरेंज कैप जीता है, जो किसी भी खिलाडी द्वारा सर्वाधिक बार है।

2022 में डेविड वॉर्नर IPL में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने और अभी भी वे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ही IPL खेलते हुए नजर आयेंगे।

डेविड वॉर्नर की उपलब्धियां और रिकॉर्ड

  • ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के 132 सालों के इतिहास में वॉर्नर पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने बिना कोई फर्स्ट – क्लास क्रिकेट खेले हुए अंतराष्ट्रीय टीम में जगह बनाई।
  • 2016 में वॉर्नर ने 7 एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय शतक जमाये थे। ऐसा करने वाले वह पहले ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर बने।
  • उन्होंने 3 बार एलन बॉर्डर अवार्ड भी जीता है।

डेविड वॉर्नर का वैवाहिक जीवन

वॉर्नर ने 2015 में ऑस्ट्रेलियन मॉडल Candice Ann से शादी की। उनकी 3 बेटियाँ भी हैं, जिनका नाम Ivy Mae, Indi Rae, Isla Rose है। कभी पॉकेट मनी के लिए तरसते डेविड वॉर्नर आज करोड़ों की सम्पति के मालिक हैं, और पूरी दुनिया में वॉर्नर के करोड़ों चाहने वाले हैं।

अंतिम शब्द : David Warner Biography in Hindi

डेविड वॉर्नर की जीवनी उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा का श्रोत है, जो घरेलू क्रिकेट में सेलेक्ट नहीं हो पाने के कारण उम्मीद छोड़ देते हैं। हमें पूरी ईमानदारी के साथ एकाग्रचित होकर मेहनत करते रहनी चाहिए। सफलता तो देर-सबेर मिलती ही है।

उम्मीद हैं, आपको हमारा यह लेख David Warner Biography in Hindi पसंद आई होगी। अगर आप हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पसंद करते हैं तो हमारे ब्लॉग पर आते रहिएगा। आप अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट बॉक्स में दे सकते हैं। यहाँ पर आपको हिन्दी भाषा में बहुत ही अच्छी जानकारी मिलती है।

यह भी पढ़ें –

FAQs : David Warner Biography in Hindi

Q 1. डेविड वॉर्नर का जन्म कब हुआ था?

डेविड वॉर्नर का जन्म 27 अक्टूबर 1986 को हुआ था।

Q 2. डेविड वॉर्नर की लंबाई कितनी है?

डेविड वॉर्नर की लंबाई 1.71 सेमी है।

Q 3. डेविड वॉर्नर की पत्नी का क्या नाम है?

डेविड वॉर्नर की पत्नी का नाम कैंडिस वॉर्नर है।