Email ID Kaise Banaye | Email ID Kaise Banate Hain | ईमेल अकाउंट कैसे बनाएं?
क्या आपने कभी सोचा है कि एक Email Account क्यों महत्वपूर्ण है? Email एक ऐसी सेवा है जो आपको ऑनलाइन Message करने, सुचना देने या किसी भी प्रकार के Documents को भेजने की सुविधा देती है। आप इसका उपयोग अपने दोस्तों, परिवार, सहकर्मियों और व्यवसायिक कार्यों के लिए कर सकते हैं। अगर अभी तक आप अपना इमेल अकाउंट नही बनाएं हैं तो मेरे इस Email ID Kaise Banaye पोस्ट को अंत तक पढ़े और इसमें बताये गए तरीकों के अनुसार अपना Email ID Create करें।
इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको बताएंगे कि एक Email ID या Email Account कैसे बनाया जाता है। हम आपको एक मजबूत पासवर्ड बनाने और अपने Account को सुरक्षित रखने के तरीके भी बताएंगे।
यदि आप अपना एक ईमेल अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए है। हम आपको बहुत ही आसान तरीके से एक Email ID बनाने में मदद करेंगे।
एक ईमेल अकाउंट बनाने के लिए आप निम्नलिखित Steps को Follow करें :
- सबसे पहले आप अपने मोबाईल या कंप्यूटर में Chrome ब्राउज़र खोलें।
- Google Search में gmail.com टाइप करें और Ok करें या Enter दबाएं।
- Google Support या Google Help वाले लिंक पर Click करें।
- फिर Create a Gmail account पर Click करें।
- थोडा सा उपर Scroll करें और Red वाले Box में लिखे हुए Create an account पर Click करें।
- First name वाले बॉक्स में अपना नाम लिखें, Surname (optional) वाले बॉक्स में अपना उपनाम दर्ज करें (उपनाम दर्ज करना वैकल्पिक है, आप उसे छोड़ भी सकते हैं।) और Next बटन पर Click करें।
- Basic information वाले Page में आप अपना Date of Birth और Gender डालें और Next बटन पर Click करें।
- Username वाले Box में अपना Email address लिखें और Next बटन पर Click करें।
- Create a strong password वाले Box में एक मजबूत पासवर्ड बनाएं। एक मजबूत पासवर्ड (Strong Password) में कम-से-कम 8 Character होने चाहिए, जिसमें कम-से-कम एक कैपिटल लेटर और अन्य स्माल लेटर, कोई एक संख्या (Digit), और कोई एक Special Character शामिल होना चाहिए। जैसे; Ad25h#@r इत्यादि। इस Password को Confirm वाले box में दुबारा डालें और Next बटन पर Click करें।
- Phone Number वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और Next करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक Verification Code आयेगा उस Code को Enter code वाले Box में दर्ज करें और Next पर Click करें।
- Recovery email address वाले Box में अगर आपके पास पहले से कोई ईमेल अकाउंट है तो उसे डालें या Skip बटन पर Click करें।
- Add phone number वाले Page को Skip करें
- Review your account info वाले Page को Next करें।
- Privacy and Term वाले Page को उपर की ओर Scroll करें और नीचे लिखे I agree बटन को Click करें।
आपका Email ID या Email Account बनकर तैयार हो गया है। अब आप इससे Email भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
एक बार आपका ईमेल खाता बन जाने के बाद, अपने पासवर्ड को याद रखने के लिए एक पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें।
अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलते रहें।