ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध | Global Warming Essay in Hindi

 इस लेख में हम ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जानेंगे. ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है इसलिए हम सभी को यह जानना जरुरी है कि हम ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ इस लड़ाई में अपना सहयोग कैसे दे सकते हैं. ग्लोबल वार्मिंग परीक्षा में अधिकतर पूछा जाने वाला सवाल भी है, यह लेख आपको ग्लोबल वार्मिंग विषय पर निबंध (Global Warming Essay in hindi) लिखने में भी मदद करेगा.

प्रस्तावना

ग्लोबल वार्मिंग ( वैश्विक तापमान ) आज के समय में पर्यावरण के लिए सबसे बड़ी समस्या है. ग्लोबल वार्मिंग धरती पर रहने वाले प्रत्येक प्राणी को नुकसान पहुंचा रहा है.

ग्लोबल वार्मिंग पूरी दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा ख़तरा है जिसका समाधान अगर समय से नहीं किया गया तो भविष्य में पृथ्वी पर जीवन मुश्किल हो जाएगा.

ग्लोबल वार्मिंग की परिभाषा

पृथ्वी का तापमान न तो अधिक गर्म है और न ही अधिक ठण्डा इसलिए इस ग्रह पर जीवन संभव है लेकिन मानव अपने समस्याओ के समाधान करने के लिए जो गतिविधि कर रहा है उससे पृथ्वी के वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड , मीथेन आदि विषैली गैसे लगातार बढ़ती जा रही हैं जिससे पृथ्वी का लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. पृथ्वी के इसी तापमान बढ़ने को ग्लोबल वार्मिंग कहते हैं.

” पृथ्वी का औसतन तापमान में वृद्धि होने को ग्लोबल वार्मिंग कहते हैं “. इसे ग्रीन हाउस गैस प्रभाव भी कहते हैं.

ग्लोबल वार्मिंग के कारण

वैसे तो ग्लोबल वार्मिंग बढ़ने के कई कारण हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं –

#1. ग्रीन हाउस गैसें

ग्लोबल वार्मिंग का प्रमुख कारण है पृथ्वी के वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों का बढ़ना , ग्रीन हाउस गैसें वे होती है जो उष्मा का अवशोषण करती है, जैसे कार्बन डाई ऑक्साइड , मीथेन.

जब इस प्रकार की गैसें पृथ्वी के वायुमंडल में अधिक बढ़ जाएगी तो पृथ्वी का तापमान बहुत अधिक बढ़ जाएगा जिससे बड़े – बड़े बर्फ की चट्टानें पिघलने लगेगी और पृथ्वी पर भारी तभाई मच जाएगी.

#2. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति

आज मानव ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत प्रगाति कर ली है लेकिन इस प्रगति में वह प्रकति को भूलता जा रहा हैं. हम अपनी सुविधा के लिए जो भी साधन प्रयोग कर रहे हैं वे कही न कही हमारे वायुमण्डल के लिए बहुत बड़ा खतरा है.

फ्रीज , रेफ्रिजेटर , AC , ओवन आदि  से निकलने वाली हानिकारक गैसें, सड़को पर दौड़ती गाड़ियों के हानिकारक धुँवा हमारे वायुमंडल को हानि पंहुचा रही है , ये सभी ग्लोबल वार्मिंग के बहुत बड़े कारण हैं.

#3. वनों की कटाई

आज के युग में वनों की जिस प्रकार अंधाधुन कटाई हो रही है वह भी ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी हैं , पेड़ कार्बन डाई ऑक्साइड गैस अवशोषित करते हैं , लेकिन मानव अपनी सुविधा के लिए जिस प्रकार पेड़ों की कटाई कर रहा है उससे प्रकृति में लगातार कार्बन डाई ऑक्साइड गैस की वृद्धि हो रही है.

इन सभी के अलावा भी बहुत ऐसे कारण हैं जिससे पृथ्वी का तापमान निरंतर असामान्य रूप  रहा है| जैसे औधोगिकरण , जीवाश्म ईधन का अधिकाधिक प्रयोग आदि.

ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव

अगर ग्लोबल वार्मिंग इसी प्रकार लगातार बढ़ता रहे तो बर्फ की चटानो के पिघलने से दुनिया का अधिकांश भाग जलमगन हो जाएगा, समुद्री तूफानों में वृद्धि होगी, समुद्र का जलस्तर बढ़ जाएगा, दुनिया के अधिकांश हिस्सों में तापमान बढ़ने से कृषि के योग्य जमीन नहीं रहेगी, धरती बंजर पड़ने लगेगी, जो जीव अधिक गरमी सहन नहीं कर पाते हैं उनकी मृत्यु हो जाएगी, दुनिया में भुखमरी की स्थिति बन जाएगी, लोग अकाल मौत मरने लगेंगे , इसके अलावा भी इसके बहुत बुरे प्रभाव देखने को मिलेंगें.

ग्लोबल वार्मिंग का समाधान

ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से लड़ने के लिए सभी मनुष्यों को अपना योगदान देना होगा , हम सभी कुछ निम्न तरीकों से ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव को रोक सकते हैं :-

  • फ्रीज, AC, कूलर , रेफ्रिजेटर का कम से कम उपयोग करना होगा.
  • गाड़ियों का जितना हो सके उतना कम प्रयोग करना होगा.
  • हमें अपने आस – पास के वातावरण को जितना हो सके उतना स्वच्छ रखना होगा.
  • वनों की कटाई को रोकना होगा और जितने अधिक हो सके उतने पेड़ लगाने होंगे.
  • जनसंख्या नियत्रंण करना होगा.

ये सभी कुछ तरीके है जिनसे हम ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में अपना योगदान दे सकते हैं.

उपसंहार: Global Warming Essay in hindi

ग्लोबल वार्मिंग पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी समस्या है हम सभी को इस पर ध्यान देना जरूरी है. अगर समय पर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो यह पृथ्वी रहने के योग्य नहीं रहेगी और इसका सबसे बड़ा जिम्मेदार स्वय मानव ही होगा. इसलिए सारे देशों को मिलकर इस समस्या समाधान के बारे में सोचना होगा.

आपको मेरे द्वारा ग्लोबल वार्मिंग पर लिखा निबंध ( Global Warming Essay in hindi ) पसंद आया तो कमेन्ट बॉक्स में बताइयेगा और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, ताकि वे सभी ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक हो सके.