कपिल शर्मा का जीवन परिचय | Kapil Sharma Biography in Hindi

Kapil Sharma Biography in Hindi  – आज के इस तनाव भरी दुनिया में लोगों के चेहरे पर हँसी लाने वाले कपिल शर्मा को भारत में कौन नहीं जानता है. अपनी गजब की कॉमेडी से कपिल शर्मा भारत के घर – घर में राज करते हैं.

भारत के अलावा पुरी दुनिया में भी बड़ी तादाद में उनके चाहने वाले हैं. आज वह अपनी गजब की कॉमेडी से भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन हैं. कपिल शर्मा फ़ोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी के टॉप 100 में भी जगह बना चुके हैं.

अपनी सबसे अलग की कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन करने वाले कपिल की कहानी बहुत संघर्षो से भरी रही. उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. आइये जानते हैं कपिल शर्मा के जीवन की कहानी विस्तार से.

कपिल शर्मा का जीवन परिचय

नामकपिल शर्मा
जन्म2 अप्रैल 1981
जन्म स्थानअमृतसर , पंजाब
पेशाअभिनेता , कॉमेडियन , प्रोडूसर
प्रोफेसनल करियर की शुरुवातटीवी करियर – 2006 में हंसदे – हंसादे रहो / फ़िल्मी करियर – 2010 में भावनाओ को समझो
शिक्षाकंप्यूटर साइंस से डिप्लोमा
स्कूल / कॉलेज का नामश्री राम आश्रम सेकेन्ड्री स्कूल / हिन्दु कॉलेज अमृतसर / APJ कॉलेज ऑफ़ फ़ाइन आर्ट जालंधर
माता – पितापिता – स्वर्गीय जीतेन्द्र कुमार शर्मा , माता – जनक रानी
भाई – बहनभाई – अशोक कुमार शर्मा , बहन – पूजा शर्मा देवगन
पत्नी12 दिसम्बर 2018 को भवनीत चतरथ (गिन्नी) से शादी की
बच्चेबेटी – अनायरा शर्मा / बेटा -त्रिशान

कपिल शर्मा का जन्म और परिवार

कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में एक पुलिसकर्मी के परिवार में हुवा था. उनके पिता का नाम जीतेन्द्र कुमार और माता का नाम जनक रानी है. कपिल के पिता पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे. कपिल शर्मा के एक भाई और एक बहन भी है. जिनका नाम अशोक कुमार शर्मा और पूजा शर्मा है. कपिल शर्मा के भाई अभी पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं.

कपिल शर्मा की शिक्षा

कपिल शर्मा ने अपनी प्रारम्भिक पढाई श्री राम आश्रम सेकेन्ड्री स्कूल से की. अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिये कपिल ने हिन्दु कॉलेज अमृतसर में दाखिला लिया और कंप्यूटर साइंस से स्नातक की उपाधि ली.

थियेटर में भी काम किया

कपिल शर्मा बचपन से ही अपने टीचर की मिमिक्री किया करते थे। इस वजह से वे अपने स्कूल में काफी फेमस थे। अपने कॉलेज के समय में कपिल शर्मा थियेटर किया करते थे।

वैसे उनके पास थियेटर की फ़ीस भरने के पैसे नहीं हुआ करते थे। लेकिन कपिल में प्रतिभा बहुत कमाल की थी इसलिये कॉलेज में उनसे थियेटर करने की फ़ीस नहीं लेते थे।

अपनी गजब की प्रतिभा के कारण बहुत सारे कॉलेज से कपिल को ऑफ़र आते थे कि आप हमारे कॉलेज को जॉइन करो और कॉलेज प्रोग्राम में हमारा प्रतिनिधित्व करो।

कुछ समय बाद कपिल ने जालंधर स्थित APJ कॉलेज ऑफ़ फ़ाइन आर्ट को जजॉइन कर लिया। कॉलेज में जब कपिल से पुछा गया कि आप कौन सा कोर्स करना चाहते हो तो कपिल का जबाब था जो सबसे महंगा कोर्स है। इसलिये कपिल ने Commercial Arts में दाखिला ले लिया।

हालाँकि कपिल क्लास अटेंड नहीं करते थे वे बस प्रोग्राम में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करते थे। कॉलेज समाप्त होने के बाद कपिल शर्मा ने कॉलेज में ही थियेटर सीखाने का काम शुरू कर लिया जिससे उन्हें थोड़े बहुत पैसे मिल जाते थे।

कपिल को सिंगिंग बहुत पसंद है। वैसे कपिल शर्मा एक सिंगर बनना चाहते थे। लेकिन उस समय अमृतसर में सिंगिंग की कोई अच्छी क्लास न होने के कारण वे इसकी कोई प्रोफ़ेशनल क्लास नहीं ले पाये। और उनका सिंगर बनने का सपना अधुरा रह गया।

पिता का देहांत

कपिल शर्मा के जीवन का सबसे मुश्किल समय तब था, जब 1997 में उनके परिवार को पता चला कि उनके पिता को स्टेज 3 का कैंसर है। उनके सारे पैसे पिता के इलाज में खर्च हो गये।

जब पिता के इलाज के लिए पैसों की कमी पड़ने लगी तो कपिल शर्मा ने एक PCO और कपड़ो के मिल में नौकरी की। पिता का इलाज कराने के लिये कपिल के परिवार ने उन्हें दिल्ली के एक हॉस्पिटल में एड्मिट करवाया।

लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उनके पिता को बचाया नहीं जा सका और 2004 में उनके पिता का देहान्त हो गया। पिता के देहान्त के बाद उनके परिवार में जैसे दुखों का पहाड़ टूट पडा। पिता के देहांत के बाद कपिल बहुत टूट गए थे। कपिल को अपने पिता से बहुत अधिक लगाव था।

उनके पिता के पंजाब पुलिस में होने के कारण परिवार के किसी एक सदस्य को पिता के स्थान पर पंजाब पुलिस में लिया जा सकता था। कपिल की माँ ने कपिल को पंजाब पुलिस में जाने के लिये कहा। लेकिन कपिल ने जाने से मना कर दिया क्योकिं उन्हें अपन करियर कॉमेडी में बनाना था। कपिल के मना करने के बाद उनके बडे भाई ने पंजाब पुलिस की नौकरी जॉइन कर ली।

इन्हें भी पढ़ें –

कपिल शर्मा का कॉमेडी करियर

  • हंसदे – हंसादे रहो

कपिल शर्मा का कॉमेडी करियर शुरू होता है 2006 में पंजाबी कॉमेडी शो हंसदे – हंसादे रहो से. दरसल उन दिनों पंजाब में MH1 में प्रसारित किये जाने वाले शो हंसदे – हंसादे रहो के लिए ऑडिशन चल रहे थे. जिसमे कपिल शर्मा सेलेक्ट हो गए. इसमे कपिल शर्मा ने गजब की कॉमेडी कर पंजाब में अपनी पहचान बनाई.

  • द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज

उसी बीच हंसदे – हंसादे रहो शो में द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज के जज नयी प्रतिभा को तलाशने के लिये ऑडिशन लेने आये.

इस ऑडिशन में कपिल शर्मा रिजेक्ट हो गये. लेकिन कपिल शर्मा ने हार नहीं मानी और वे फ़िर से ऑडिशन देने के लिए दिल्ली चले गये. और इस बार वह न सिर्फ सेलेक्ट हुए बल्कि उन्होंने इस सीजन 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज का फाइनल भी जीता. जिससे उन्हें 10 लाख की इनामी राशि मिली.

इन पैसो से उन्होंने अपनी बहन की शादी बड़े धूम – धाम से कराई और खुद को आर्थिक रूप से मजबूत भी बनाया. द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज से कपिल शर्मा को भारत में पहचान मिल गयी थी.

  • कॉमेडी सर्कस

इसके बाद कपिल ने कॉमेडी को ही अपना करियर बना लिया. उन्होंने सोनी में प्रसारित किये जाने वाले शो कॉमेडी सर्कस में हिस्सा लिया. कपिल शर्मा ने कॉमेडी सर्कस के 6 सीजन में भाग लिया. उन्होंने ये सभी 6 सीजन जीते. इसके साथ कपिल ने अन्य बहुत सारे कॉमेडी शो में हिस्सा लिया. कपिल शर्मा छोटे मियां , उस्तादों के उस्ताद , झलक दिखला जा ( डांस रियलटी शो ) जैसे टीवी शो में भी नजर आये.

  • कॉमेडी नाईट विथ कपिल

2013 में कपिल शर्मा ने अपना सब कुछ लगाकर खुद का प्रोडक्शन हाउस K9 की स्थापना की. और कलर टीवी के साथ मिलकर अपना खुद का शो कॉमेडी नाईट विथ कपिल बनाया. इस शो ने छोटे पर्दे पर बहुत धूम मचाया.  इस शो के बाद कपिल शर्मा को भारत में बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी जानने लगे. 2016 में कपिल ने सोनी टीवी पर अपना नया शो द कपिल शर्मा शो बनाया. यह शो भी काफी हिट रहा.

  • फिल्म फेयर होस्ट

इसके अलावा कपिल शर्मा ने 60 वां और 61 वां फिल्म फेयर अवार्ड भी होस्ट किया है. कपिल शर्मा विदेशों में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं.

  • फ़िल्मी करियर 

कपिल शर्मा ने अपना फ़िल्मी करियर 2010 में रिलीज हुई फिल्म भावनाओ को समझो नाम की मूवी से किया. इसके बाद कपिल शर्मा ने 2015 में आई फिल्म किस – किस को प्यार करूं में काम किया. इस मूवी में कपिल शर्मा मेन लीड में थे. 2017 में कपिल शर्मा ने खुद के प्रोडक्शन में फिरंगी फिल्म बनाई. इसमे भी कपिल शर्मा ही मेन लीड में थे.

कपिल शर्मा के कुछ अवार्ड

  • 2012 में कपिल शर्मा को ITA ( इंटरनेशनल टेलीविज़न अकादमी ) द्वारा बेस्ट एक्टर – कॉमेडी के ख़िताब से नवाजा गया.
  • 2013 में CNN – IBN द्वारा इंटरटेनमेंट ऑफ़ द इयर का अवार्ड मिला.
  • 2014 ITA के द्वारा किंग ऑफ़ कॉमेडी का अवार्ड मिला.
  • 2015 में सोनी गिल्ड फिल्म अवार्ड मिला.
  • 2016 में गिल्ड अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवार्ड मिला.

कपिल शर्मा का वैवाहिक जीवन

कपिल शर्मा ने 12 दिसम्बर 2018 को अपनी कॉलेज की दोस्त भवनीत चतरथ (गिन्नी) से शादी की. कपिल और गिन्नी की एक बेटी भी है जिसका नाम अनायरा शर्मा है. फ़रवरी 2021 में कपिल शर्मा का एक बेटा भी हुआ जिसका नाम त्रिशान है.

यह भी पढ़ें –

FAQ: Kapil Sharma Biography in Hindi

Q 1. कपिल शर्मा के शो की टिकट कितने की है?

कपिल शर्मा के शो की टिकट बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ते हैं.

Q 2. कपिल शर्मा कौन से धर्म से हैं?

कपिल शर्मा हिन्दू धर्म से हैं.

Q 3. कपिल शर्मा शो का मालिक कौन है?

कपिल शर्मा शो के मालिक सलमान खान हैं.

Q 4. कपिल शर्मा की बीबी का नाम क्या है?

कपिल शर्मा की बीबी का नाम भवनीत चतरथ (गिन्नी) है, उन्होंने 2018 में शादी की.

अंतिम शब्द,

कपिल शर्मा की जीवनी (Kapil Sharma Biography in Hindi) से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं. बहुत सारे लोग अपने पहले असफलता के बाद ही हार मान लेते हैं. हमें कभी भी अस्थायी असफलता से हार नहीं माननी चाहिए. हमें एक और बार कोशिस करना चाहिए क्या पता सफलता हमारे अगले ही प्रयास में हो.