नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जीवन परिचय | Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi

Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi – इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बॉलीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धिकी की। उन्हें फिल्मों में बड़ा किरदार मिलने में 12 साल लग गए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी, और जब उन्हें रोल मिला तो अपने अभिनय से सब का दिल जीत लिया।

नवाजुद्दीन सिद्धिकी को सफलता काफी संघर्षों के बाद मिली। उनके पास न तो अच्छा कद है और न ही अच्छी बॉडी, फिर भी अपने मेहनत, लगन, जूनून से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। तो आइये जानते हैं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जीवन परिचय विस्तार से।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म और परिवार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से गांव बुढ़ाना में एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम नवाबुद्दीन सिद्दीकी और माता का नाम मेहरुनिशा सिद्दीकी है। उनके पिता एक किसान थे। इसके अलावा वे 9 भाई-बहन हैं। अपने 9 भाई-बहनों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सबसे बड़े हैं।

(Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi)

नवाजुद्दीन : एक नजर में

पूरा नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी
उपनाम नवाज
जन्म 19 मई 1974 
जन्म स्थान / गृहनगरबुढाना गाँव, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
पेशा अभिनेता 
पहली फिल्म सरफ़रोश (1999)
पिता नवाबुद्दीन सिद्दीकी  
माता मेहरुनिशा सिद्दीकी
भाई6 भाई (सभी छोटे)
बहन 2 बहन (दोनों छोटी)
धर्म इस्लाम
प्रारंभिक शिक्षा बी.एस.एस. इंटर कॉलेज बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
उच्च शिक्षा – रसायन विज्ञान में स्नातकगुरुकुल कांगरी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड
अभिनय शिक्षा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली
पत्नी अंजलि सिद्दीकी  
बच्चे बेटा – यामी सिद्दीकी / बेटी – शोरा सिद्दीकी  
पसंदीदा अभिनेता आशीष विद्यार्थी
पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी
शौक/अभिरुचिफ़िल्में देखना, खेती करना, पतंग उड़ाना

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शिक्षा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई अपने गांव के स्कूल से ही की, लेकिन गांव में आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल नहीं होने के कारण उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई के लिए हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय में दाखिला लिया, और यहीं से उन्होंने रसायन शास्त्र विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपने गांव में रहना पसंद नहीं था, क्योंकि उनके गांव का माहौल बहुत खराब था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अक्सर कहते हैं, उनके गांव में लोग बस तीन ही चीजें जानते हैं – गेहूं, गन्ना और गन।

नवाजुद्दीन की शारीरिक बनावट

लम्बाई 5 फिट 6 इंच
वजन 65 किलोग्राम
शारीरिक संरचनाछाती – 38 इंच, कमर – 30 इंच, बाइसेप्स – 12 इंच
आँखों का रंग भूरा
बालों का रंगकाला
शारीरिक बनावट के संबंध में उनका कहना है, “मुझे लगता है कि सिक्स पैक (एब्स) शरीर आपको एक अभिनेता के रूप में सीमित करता है। मैं विभिन्न प्रकार की भूमिकाएँ निभा सकता हूँ क्योंकि मेरी शारीरिक संरचना सामान्य है।”

(Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi)

Untitled design

Nawazuddin Siddiqui

फिल्मों में जाने की प्रेरणा 

अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे बड़ोदरा चले गए और वहाँ जीवनयापन करने के लिए एक कंपनी में बतौर केमिस्ट काम करने लगे। लेकिन इस काम में उनका मन नहीं लगता था। एक दिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने एक दोस्त के साथ नाटक देखने गए और उन्हें नाटक इतना पसंद आया कि उन्होंने एक्टर बनने का निर्णय ले लिया और वे वहाँ से नौकरी छोड़कर दिल्ली आ गए।

दिल्ली आने के बाद उन्होंने एक थियेटर जॉइन की। उन्होंने अपने सपनों के लिए कभी घर से रुपये नहीं मांगे। दिल्ली में जीवनयापन करने के लिए उन्होंने नोएडा के एक कंपनी में वॉचमैन का काम किया।

कुछ समय बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना पूरा ध्यान एक्टिंग में लगाने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एडमिशन करवाया, और वहां से एक्टिंग की कोर्स पूरी की। एक्टिंग सीखने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काम की तलाश में एक साल दिल्ली में ही बिताया। इस दौरान उन्होंने साक्षी थियेटर ग्रुप को जॉइन किया, और उन्हें मनोज वाजपेयी जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला।

फिल्म में काम पाने मुम्बई आये 

थियेटर करने से उन्हें इतने पैसे नहीं मिलते थे जिससे वो अपना गुजारा कर सके, इसलिए वे अपने सपनों को पूरा करने मुंबई आ गए। यहाँ वे अपने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के सीनियर के साथ रहते थे, और दिल्ली में जो पैसे जमा किये थे उनसे मुंबई में अपना गुजारा करते थे।

मुंबई में शुरु में उन्हें असफलता ही हाथ लगी। वे जहां भी ऑडिशन देने जाते रिजेक्ट हो जाते। किसी भी डायरेक्टर को नहीं लगता था कि वे एक्टर है। एक बार ऐसा भी समय आया जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सारे पैसे ख़त्म हो गए। अब वे जहां रहते थे, अपने दोस्तों के लिए खाना बना दिया करते थे। इसके बदले में उनके दोस्त उनसे कमरे का किराया नहीं लेते थे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने किसी रिश्तेदारों से मदद भी नहीं मांग सकते थे, क्योंकि जब भी वे अपने रिश्तेदारों को अपने सपने के बारे में बताते तो उनके रिश्तेदार उनको कहते कि अपना कद और शक्ल देखी है, तुम कभी एक्टर नहीं बन सकते।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी खुद बताते हैं, एक बार उनकी जिंदगी में ऐसा भी समय आया जब उनके पास दो टाइम खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे। यह सब उनकी जिंदगी में 12 सालों तक चला लेकिन उन्होंने तब भी हार नहीं मानी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इतनी बार रिजेक्ट हुए कि एक बार उन्होंने मन बना लिया कि सब कुछ छोड़ कर वापस चले जाए। लेकिन वे अपने गांव में होने वाली निंदा से डर जाते, और इस उम्मीद में मेहनत करना जारी रखते थे, कि एक दिन वह बड़े कलाकार जरूर बनेंगे।

उनके संघर्ष के दिनों में उनकी माँ उनका साहस बढाती थी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी बताते हैं कि उनकी माँ उनसे कहती थी कि कचरे की ढेर का भी नंबर आता है, और तुम तो फिर भी इंसान हो तुम्हारा नंबर भी जरूर आएगा।

फिल्मों में सफलता

अपने कड़े संघर्षों की बदौलत उन्हें फिल्मों में छोटे – मोटे रोल मिल जाते, जिससे उनका गुजारा चलता था। लेकिन ये रोल इतने छोटे होते थे कि इनसे पहचान नहीं मिल पाती।

1999  में उन्हें सरफ़रोश मूवी में एक चोर का किरदार मिला और उन्होंने इस किरदार को इतने बखूबी से निभाया कि उन्हें मूवी में अब रोल मिलने लगे। लेकिन 2002 के बाद फिर कुछ समय तक के लिए उन्हें काम नहीं मिला।

2007 में आई ब्लैक फ्राइडे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बड़ा रोल मिल, जिसमें उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया था, लेकिन अभी भी उनको कोई लीड रोल नहीं मिल पा रहे थे, जिससे वे अपनी एक अलग पहचान बना सके।

2011 में आई पतंग मूवी में वे पहली बार लीड रोल में आए और उन्होंने इतना गजब का काम किया था कि उन्हें इस मूवी के कारण अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, मांझी द माउंटेन मैन जैसी कई सारी हिट फिल्मे की। अपने जूनून के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड के एक बड़े स्टार हैं, और पूरी दुनिया में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं।

(Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi)

https://youtu.be/lYg0vIRZC_s

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कुछ पुरस्कार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड में अपने अभिनय के कारण बहुत सारे पुरस्कार जीत चुके हैं। फिल्मों में उन्हें मिले कुछ पुरस्कार निम्नलिखित हैं :-

  • 2012 में गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के लिये नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड।
  • 2013 में तलाश मूवी में सपोर्टिंग एक्टर के लिए ज़ी सिने अवार्ड और एसियन फिल्म अवार्ड।
  • 2014 में लंचबॉक्स में सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवार्ड।
  • 2016 में बजरंगी भाईजान में कॉमिक रोल के लिए ज़ी सिने अवार्ड।
  • 2016 में बदलापुर में नेगटिव रोल के लिए ज़ी सिने अवार्ड।
  • 2018 में मोम में सपोर्टिंग एक्टर के लिए IIFA अवार्ड।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वैवाहिक जीवन

अगर बात करे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के निजी जिंदगी की तो उन्होंने 2009 में अंजली किशोर पांडे नाम की लड़की से शादी की, जो कि सिद्दीकी के गाँव की ही थी। उनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की भी है। जिनका नाम यामी सिद्दीकी और शोरा सिद्दीकी है।

बहुत कम लोगों को पता होगा कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दो बार शादी हो चुकी है। अंजली से उनका रिश्ता काफी पहले से था, लेकिन साल 2007 में दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद सिद्दीकी ने शीबा नाम की महिला से शादी की, यह शादी लंबे समय तक नहीं चली और 2009 में दोनों का तलाक हो गया। इसी समय पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पूर्व मिस इंडिया निहारिका सिंह के साथ भी रिश्ता था।

(Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi)

Untitled design 1

Nazuddin Siddiqui with his wife

लेकिन बाद में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अंजली के साथ फिर से वैवाहिक जीवन में बंध गए और अंजली ने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम बदलकर आलिया रख लिया। लेकिन फिर साल 2020 में आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर उत्पीडन के गंभीर आरोप लगाये। दोनों के बीच सार्वजनिक रूप से झड़प भी हुई और अब वे तलाक की कार्यवाही से गुजर रहे हैं। कभी 2 वक्त की रोटी के लिए तरसते नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज करोड़ों की सम्पति के मालिक है।

यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जीवनी (Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi) से हम सीख सकते हैं कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। अधिकतर लोग अक्सर अपने लक्ष्य में एक या दो साल तक सफलता नहीं पाते तो वह अपना लक्ष्य बदल देते हैं, पर सफलता के लिए निरंतर कोशिश करते रहना चाहिए।

उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा।

FAQs : Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi

Q 1. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कहाँ के रहने वाले है?

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बुढाना गाँव, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

Q 2. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का धर्म क्या है?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस्लाम धर्मं से तालुक रखते हैं।

Q 3. क्या नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभी भी शादीशुदा है?

जी नहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया अभी तलाक की कार्यवाही से गुजर रहे हैं।

Q 4. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली फिल्म कौन सी थी?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली फिल्म सरफरोश थी जिसमें उन्हें एक चोर का किरदार मिला था।