एलन मस्क का जीवन परिचय | Elon Musk Biography in Hindi

Elon Musk Biography in Hindi – कभी भी नयी रणभूमी से मत डरो। ये कहना है सदी के सबसे क्रांतिकारी आदमी एलोन मस्क का। एलन मस्क ऐसे व्यक्ति हैं जो मानव कल्याण के हित में बहुत अच्छे कार्य कर रहे हैं। एलन मस्क हमेशा दुनिया के लोगों की परेशानी को दूर करने की सोचते हैं। उनको उनकी दूरदर्शी सोच के कारण सदी का सबसे क्रांतिकारी व्यक्ति माना जाता है। वे एक बहुत ही सफल उद्योगपति हैं।

अपनी गजब की प्रतिभा के कारण वे वर्तमान समय में दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। आज के इस लेख में हम एलन मस्क के सफलता की कहानी को विस्तार के साथ जानेंगे। तो आइये, बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को।

एलोन मस्क का जीवन परिचय

नामएलोन मस्क
जन्म28 जून 1971
जन्म स्थानप्रिटोरिआ, साउथ अफ्रीका
पेशा उद्योगपति
शिक्षाभौतिक विज्ञान से स्नातक की उपाधि
स्कूल और कॉलेज Boys High School प्रिटोरिआ / Queen University Canada / University of Pennsylvania
पिता एरोल मस्क
माता माये मस्क
भाई किंब्ले मस्क
बहन  टोस्का मस्क
पत्नी और प्रेमिकाएँजस्टिन मस्क (पत्नी) (2000 – 2008) / तलुलाह रिले (पत्नी) (2010 – 2012) (2013 – 2016 ) / एम्बर हर्ड (प्रेमिका) – (2016) / ग्रिम्स (प्रेमिका) – (2018 से अभी तक)
बच्चे पहली पत्नी जस्टिन मस्क से 6 बेटे पर एक बेटे की मृत्यु गंभीर बीमारी के चलते हो गयी थी / ग्रिम्स से एक बेटा, नाम –  X Æ A-12

एलोन मस्क का जन्म और परिवार

एलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिआ में  हुआ था। उनके पिता का नाम एरोल मस्क और माता का नाम माये मस्क है। इसके आलावा उनका एक भाई किंब्ले मस्क और एक बहन टोस्का मस्क भी है।

एलोन मस्क के पिता एक इंजीनियर और पायलट थे, और उनकी माता एक मॉडल थी। जब एलोन मस्क छोटे थे तो उनके माता पिता का तलाक हो गया था। एलोन मस्क बचपन में अपने पिता के साथ रहते थे। ये फैसला खुद एलोन मस्क का था, लेकिन उनका यह फैसला गलत था क्योकि पिता के साथ उनके सम्बन्ध बहुत खराब थे।

एलोन मस्क की शिक्षा

एलोन मस्क ने अपनी आरम्भिक शिक्षा प्रिटोरिया के Boys High School से पूर्ण की। एलोन मस्क को बचपन से ही पढ़ने का बहुत शौक था, वे बचपन में 10 – 10 घंटे पढ़ाई करते थे। 

इसके अलावा उनको कंप्यूटर में भी बहुत ज्यादा रूचि थी। महज 12 साल की उम्र में उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखकर एक Blaster नाम का गेम बनाया। इस गेम को उन्होंने PC & Office Technology नाम की कंपनी को 500 $ में बेच दिया।

उन्होंने अपने बचपन में बहुत परेशानियों का सामना किया। उनके स्कूल के बच्चे इनको बहुत पीटते थे और इनका बहुत मजाक बनाते थे। पिता का व्यवहार भी इनके साथ ज्यादा अच्छा नही था। इतने परेशानियों के बाद इन्होंने आगे चलकर मानवता के हित में बहुत ही अच्छे कार्य कर रहे है।

अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1988 में वह कनाडा आ गये जहाँ Queen University Canada से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू की। वहा 2 साल पढ़ने के बाद 1990 में उनका ट्रांसफर University of Pennsylvania में हो गया, जहाँ उन्होंने 1992 में फिजिक्स से ग्रेजुएशन किया।

यह भी पढ़ें –

एलोन मस्क की कंपनिया

1995 में एलोन मस्क पीएचडी करने कैलिफोर्निया आ गए पर उन्होंने मात्र 2 दिन में कॉलेज छोड़ दिया क्योकि वह खुद का बिज़नेस करना चाहते थे. और फिर यही से शुरु होती है उनकी सफलता की दास्ताँ.

ZIP 2 की स्थापना

इसी साल उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर ZIP2 नाम की Software कंपनी की शुरूवात की. यह कंपनी बहुत सफल रही पर आगे चलकर कंपनी के मैनेजमेंट ने एलोन मस्क को CEO पद के लिए उपयुक्त नही समझा और उन्हें CEO पद से हटा दिया. पर 1999 में ZIP2 ने 307 मिलियन डॉलर में खुद को Compaq नाम की कंपनी को बेच दिया. जिसमे एलोन मस्क को कुल 22 मिलियन डॉलर मिले.

Paypal की स्थापना 

1999 में उन्होंने 10 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट करके X.com नाम की कंपनी की शुरूवात की जो एक ऑनलाइन बैंकिंग की Money Transaction कंपनी थी.

2000 में यह कंपनी Confinity नाम की कंपनी के साथ जुड़ गयी और दोनों के जुड़ने के बाद नयी कंपनी PayPal बनी. PayPal आज दुनिया भर में ऑनलाइन बैंकिंग की एक बहुत बड़ी कंपनी है. एलोन मस्क PayPal  कंपनी के CEO थे पर कुछ टाइम बाद इन्होने 165 मिलियन डॉलर के साथ PayPal कंपनी को भी छोड़ दिया.

SpaceX की स्थापना

इन पैसो से इन्होने साल 2002 में  SpaceX नाम की अंतरिक्ष कंपनी की शुरूवात की, जो दुबारा प्रयोग होने वाली अंतरिक्ष राकेट बनाती है. वैसे इन्होने कोई भी अंतरिक्ष विज्ञान की पढ़ाई नही की थी पर इन्होने इतनी किताबे पढ़ी की खुद अंतरिक्ष के बारे में बहुत कुछ सीख लिया.

अपने पहले 3 प्रयास मे इनको असफ़लता मिली, तीनो बार इनके कम्पनी द्वारा बनाये गये रोकेट अन्त्रिक्ष तक नही पहुंच पाये.  3 बार असफल होने पर एलोन मस्क को बहुत नुकसान हुवा. लेकिन एलोन मस्क ने हार नही मानी इनके पास जो बचे कुचे पैसे थे उससे इन्होने एक और बार कोशिश की, और इस बार वह सफल हो गए.

SpaceX द्वारा बनाया गया राकेट अन्त्रिक्ष मे सफ़लतापूर्वक पहुँचा और एलोन मस्क ने 1.5 बिलियन डॉलर का NASA से कॉन्ट्रैक्ट भी ले लिया. एलोन मस्क के अनुसार वे 2030 तक इंसानो को मंगल ग्रह पर बसा लेंगे.

Tesla की स्थापना

इसी के साथ 2003 में उन्होंने Tesla नाम की एक और कंपनी की शुरूवात की , जो एक इलेक्ट्रॉनिक गाडी बनाने वाली कंपनी है, वे Tesla के CEO भी है. Tesla ऐसी कारों का निर्माण कर रही है जिनमे कार चलाने के लिए किसी इंसान कि जरुरत नहीं पड़ेगी.

Solar-city

2006 में इन्होने अपने कजिन की कंपनी Solar City की शुरूवात करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 2013 में Solar City, अमेरिका  में सोलर सिस्टम प्रदान करने वाले सबसे बड़ी दूसरी कंपनी बन गयी. 2016 से Solar City, Tesla के अंडर में काम  कर रही है.

OpenAI 

2015 में एलोन मस्क ने Open AI नाम की कंपनी की शुरूवात की जो एक Artificial Intelligence कंपनी है. इस कंपनी के अंतर्गत मनुष्य रोबोट को सीखाता है.

Neuralink 

2016 में एलोन मस्क एक Neuralink नाम के एक कंपनी के कोफाउंडर बने. यह कंपनी इंसानी दिमाग को Artificial Intelligence से जोड़ने के काम में लगी है. क्योकि निकट भविष्य में Artificial Intelligence इतनी ज्यादा प्रगति कर लेगा कि यह इंसानों को कंट्रोल कर सकता है. और इसके सामने हम इंसानों की बुद्धि कुछ नहीं होगी.

Artificial Intelligence दुनिया के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति से भी कई अधिक बुद्धिमान होगा , इस सभी बातों को ध्यान में रखकर एलोन मस्क ऐसी चिप बना रहे है जिसकी मदद से इन्सान कोई भी चीज बहुत जल्दी सीख जाये.

Boring कंपनी की शुरुवात

दिसंबर 2016 में उन्होंने एक और कंपनी Boring Company की स्थापना की. यह कंपनी ऐसे अंडर ग्राउंड टनल बनाती है जिसके अंदर कार को Electric Speed के द्वारा एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ले जाया सकता है, इस टनल को इसलिए बनाया गया क्योकि दुनिया में बढ़ते ट्रैफिक के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही थी.

Twitter का अधिग्रहण

साल 2022 में एलोन मस्क ने लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साईट Twitter को खरीद लिया, उन्होंने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को ख़रीदा और यह डील अप्रैल से अक्टूबर 2022 तक चली. 27 अक्टूबर, 2022 को एलोन मस्क ने अधिकारिक तौर पर ट्विटर कंपनी के मालिक और सीईओ के रूप में पदभार संभाला और ट्विटर को प्राइवेट बना लिया.

xAI कंपनी की शुरुवात

12 जुलाई, 2023 को मस्क ने ट्विटर के माध्यम से एक नई आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI के लांच की घोषणा की. एक्सएआई की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी X Corp. से अलग है लेकिन अपने मिशन को पूरा करने के लिए ट्विटर और टेस्ला के साथ मिलकर काम करेगी.

यह भी पढ़ें –

एलोन मस्क का वैवाहिक जीवन

अगर एलोन मस्क के वैवाहिक जीवन की बात करे तो जनवरी 2000 में इन्होने जस्टिन विल्सन  से शादी की जो एक लेखक थी एलोन मस्क उनसे पहली बार Queens University में मिले थे. Justin से इनके 6 बच्चे हुए. लेकिन इनके एक बच्चे की मौत एक गंभीर बीमारी के चलते हो गयी, 2008 में इनका तलाक हो गया था.

2008 में ही एलोन मस्क इंग्लिश मॉडल तलुलाह रिले को डेट करने लगे थे जिसके बाद 25 दिसम्बर 2010 को उन्होंने तलुलाह रिले से शादी की. लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया लेकिन फिर से तलुलाह और एलोन ने 2013 में शादी की लेकिन 3 साल बाद 2016 में फिर से उनका तलाक हो गया.

2016 में एलोन मस्क ने अमेरिकी अभिनेत्री एम्बर हर्ड को डेट किया लेकिन अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते दोनों जल्दी ही अलग हो गए.

2018 से एलोन मस्क कनाडा की एक संगीतकार ग्रिम्स को डेट कर रहे हैं. उनका एक बेटा और बेटी भी है. मस्क और ग्रिम्स का बेटा अपने नाम की वजह से चर्चा में काफी चर्ह्चा में बना, उसका नाम एलोन मस्क ने X Æ A-12 रखा है.

एलोन मस्क अभी 9 बच्चों के पिता है. इतना व्यस्त जीवन होने के बाद भी वे हर वीकेंड अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं.

FAQ: Elon Musk Biography in Hindi

Q – दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क हैं, अगस्त 2023 में उनकी नेट वर्थ 239 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.

Q – एलन मस्क 1 दिन में कितना कमाते हैं?

2023 में एलोन मस्क 31 अरब 81 करोड़ 78 लाख 97 हजार भारतीय रूपये प्रतिदिन कमा रहे हैं.

Q – एलन मस्क इतने अमीर कैसे बने?

एलन मस्क ने बहुत सारी कंपनीयों की शुरुवात की है जिसके कारण वे दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन पाये. वे SpaceX, Tesla, Twitter जैसी कंपनियों के मालिक हैं.

अंतिम शब्द

एलोन मस्क एक सुपर ह्यूमन हैं. उन्होंने जिस भी कंपनी कि शुरुवात की वे सारी ही सफल कंपनी बनी. एलोन मस्क अपने जो भी कार्य करते हैं वे सारी मानव की समस्याओ को ध्यान में रखकर करते हैं. एलोन मस्क की जीवनी (Elon Musk Biography in Hindiसे हम यह सीख सकते हैं कि कैसे निरंतर अभ्यास और सीखने की इच्छा से हम इस दुनिया के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं.