जीवन में सफल कैसे बनें? | Success Essay in Hindi

Success Essay in Hindi – दुनिया का हर इंसान सफल होना चाहता है, लेकिन उन्हें सफल होने के सही तरीकों के बारे में जानकारी नहीं होती कि सफलता कैसे प्राप्त करें। सफलता पर निबंध लिखने का मेरा यही उद्देश्य है कि आपको सफलता प्राप्त करने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता सकूँ। जिसे अपनाकर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।

वैसे सफलता इतना बड़ा टॉपिक है कि इसे एक निबंध में पुरे विस्तार के साथ बताना जरा मुश्किल है, लेकिन इसके कुछ मूलभूत सिद्धांत हैं जिन्हें आप सफलता की कुंजी (Key Of Success) कह सकते हैं। इस निबंध में हम उन्ही विषयों पर चर्चा करेंगे। आइये शुरू करते हैं सफलता पर इस निबंध को।

प्रस्तावना 

सफलता एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई हासिल करना चाहता है. पर इसे बहुत ही कम लोग प्राप्त करते हैं. अधिकतर लोग सफलता प्राप्त नहीं करते क्योकि उनके पास अपनी असफलताओं पर जांच करने के लिए समय नहीं होता है.

अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें बहुत छोटी से छोटी चीजों पर ध्यान देना पड़ता  है. बचपन से हमारे माता – पिता, अध्यापक, बड़े – बुजुर्ग हमें यही बताते हुए आये हैं कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है. यह काफी हद तक सही भी है, लेकिन हमने अपने लिए एक सही राह भी चुननी होती है, सही दिशा में किया गया परिश्रम ही हमें सफलता दिला सकता है.

सफलता प्राप्त करने के मार्ग

सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ रास्तों का अनुसरण करना चाहिए, जिनमे से लक्ष्य, विश्वाश, खुद को मोटीवेट रखना, अपने फील्ड में विशेषज्ञ बनाना और एक योजना बनाना बहुत ही महत्वपूर्ण है.

लक्ष्य

सफलता प्राप्ति के लिए एक लक्ष्य का होना जरुरी है. लक्ष्य कोई साधारण नहीं, एक ऐसा लक्ष्य जिसे आप पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हो. बिना लक्ष्य के कोई कभी भी किसी मंजिल तक नहीं पहुच सकता. जिसके जीवन में कोई लक्ष्य है, उसका जीवन एक दिशा में चलता है. और बिना लक्ष्य के जीवन निरर्थक, दिशाहीन हो जाता है.

विश्वास

कई लोग लक्ष्य तो बना लेते हैं पर वह बहुत जल्दी अपना लक्ष्य बदल देते हैं, क्योकि उनको खुद पर विश्वास नहीं होता है कि वह अपने द्वारा बनाये गए लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे. और जब तक हम खुद पर विश्वास नहीं करेंगे तब तक कोई और हम पर विश्वास नहीं कर सकता है.

इसलिए अपने लक्ष्य पर हमें पूरा विश्वास होना चाहिए, और जब तक सफलता प्राप्त नहीं कर लेते अपने लक्ष्य को टिके रहना चाहिए. बिना विश्वास के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव है.

खुद को मोटिवेट रखना

अधिकतर लोग कुछ एक हर के कारन अपने लक्ष्य से भटक जाते है. क्योकि वे खुद को मोटिवेट नहीं रख पाते हैं और थोड़े से असफलता से विचलित हो जाते हैं. सफलता प्राप्ति के लिए हमें खुद को मोटिवेट रखना बहुत जरुरी है. असफलता हमेशा अस्थाई होती है यह कुछ समय के लिए ही रहती है. हमें खुद को उर्जावान बनाये रखने और अपने लक्ष्य पर काम करने के लिए खुद को मोटिवेट रखने की आवश्यकता है.

अपने फील्ड में विशेषज्ञ बनना

हम जिस क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं, उस क्षेत्र के बारे में हमें निरंतर ज्ञान प्राप्त करते रहना चाहिए. इसके लिए हमें अपने अन्दर सीखने की कला को विकसित करना होगा. अगर हमारे अन्दर सीखने की भूख नहीं है तो सफलता हमसे दूर होते जाती है. अगर आप अपने फील्ड में विशेषज्ञ है तो सफलता आपको जरुर मिलेगी.

योजना बनाना 

बिना योजना के किसी लक्ष्य पर काम करना अँधेरे में तीर चलाने जैसा है. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें एक योजना बनाना जरुरी है. अगर हमारे द्वारा बने गयी योजना विफल रहती है तो हमें दूसरी योजना पर तुरंत कार्यवाही कर देनी चाहिए. और अगर दूसरी भी विफल रही तो तीसरी योजना बनानी चाहिए. लेकिन अपने लक्ष्य को कभी नहीं छोड़ना चाहिए.

बिजली के बल्ब के आविष्कारक एडिसन 10 हजार बार बल्ब का अविष्कार करने में असफल रहे थे. लेकिन जब भी वह असफल होते वे फिर नए योजना पर काम करना शुरू कर देते थे.

यह भी पढ़ें –

सफलता के लिए क्या जरुरी है 

सफलता के लिए एक व्यक्ति के अन्दर कुछ बातें जरुर होनी चाहिए.

निष्ठा

अपने लक्ष्य के प्रति व्यक्ति को निष्ठावान होना बहुत ही जरुरी है. जब तक आप अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठावान नहीं हैं तब तक आप सफलता से कोसों दूर रहोगे.

अनुशासन 

हर क्षेत्र में सफल होने के लिए अनुशासन का होना बेहद जरुरी है. हमेशा अपने अन्दर एक अनुशासन रखें.

अपने फील्ड के लोगों के साथ रहना

हमेशा उन लोगों के साथ रहना चाहिए, जो आपके क्षेत्र के लोग हैं. अपने लक्ष्य से सम्बंधित क्षेत्र के लोगों के साथ रहने से हमेशा एक सकारात्मक भावना बनी रहती है.

कड़ी मेहनत

अपने लक्ष्य को पाने के लिए सही दिशा में कड़ी मेहनत की बहुत जरुरत है. जब हम अपने लक्ष्य को निर्धारित करके उसके लिए योजना बना लेते हैं तो फिर हमें कड़ी मेहनत करने से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए.

यह भी पढ़ें –

उपसंहार: Success Essay in Hindi

सफलता हासिल करने के लिए हमें बहुत सी बातों पर ध्यान देना जरुरी होता है. और फिर एक सही दिशा में कड़ी मेहनत की जरुरत होती है. जो लोग अपने जीवन में सफलता पाते हैं वे सभी कड़ी मेहनत के साथ निरंतर आगे बढ़ाते हैं. और अपने जीवन में लगातार सीखते रहते हैं.

सफलता के टॉपिक पर एक निबंध में बात करना बहुत ही मुश्किल है. सफलता के लिए बहुत सारी किताबें लिखी जा चुकी हैं जिनको पढ़ कर कोई भी सफलता के रास्तों के बारे में जान सकता है. हमने सफलता पर लिखे इस निबंध (Success Essay in Hindi) के माध्यम से कुछ टॉपिक के बारे में बात करने की कोशिश की है. आपको यह निबंध कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स मर जरुर बताइयेगा.